नगर के एक मोहल्ले में बच्ची दुकान से सामान लेने गई थी। तभी दुकानदार अनमोन ने वारदात को अंजाम दिया। लोगों ने आरोपी को पीटकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
सरधना नगर के एक मोहल्ले में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुकानदार ने दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख सुनकर आए लोगों ने आरोपी को पीटकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला दो पक्षों से जुड़ा होने के कारण नगर में तनाव का माहौल है।
सोमवार दोपहर करीब एक बजे आठ वर्षीय बच्ची मोहल्ले की एक दुकान पर सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने बच्ची को अकेला देखकर उसे दुकान के अंदर खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग दुकान पर पहुंचे और बच्ची को बदहवास हालत में देखकर आक्रोशित हो गए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal