लखनऊ में बिजली विभाग की लापरवाही ने सात साल के मासूम की जान ले ली। बिना जाली लगे ट्रांसफार्मर के पास से गेंद निकालने के चक्कर में खुले तार से करंट लगने से मासूम की मौत हो गई। मामले में फीडर मैनेजर निलंबित कर दिया गया है। साथ ही जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दर्दनाक खबर सामने आई है। लखनऊ में बिजली विभाग की लापरवाही ने रविवार सुबह फूलबाग स्थित शंकरपुरी कॉलोनी के एक मासूम की जिंदगी छीन ली। गेंद निकालने के लिए सात साल का फहद कॉलोनी में स्थित पार्क के ट्रांसफार्मर पेटी के यार्ड में चला गया, जहां करंट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जिस गेट से वह अंदर गया, उस पर कोई सुरक्षा जाली नहीं थी। घटना के बाद फीडर मैनेजर संविदा कर्मी अमरजीत को निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए हुसैनगंज के एक्सईएन अरुण कुमार भारती ने एक कमेटी का गठन किया है।हादसा हुसैनगंज खंड के विधानसभा मार्ग उपकेंद्र इलाके में हुआ। मृतक की ताई कमरुलनिशा के मुताबिक, फूलबाग स्थित शंकरपुरी कॉलोनी निवासी फरीद का बेटा फहद सुबह नौ बजे छोटे भाई फरहान के साथ पार्क में खेलने गया था। बाद में और बच्चे वहां आ गए।
बिजली के खुले तार से चिपक गया फहद
इस दौरान उनकी गेंद पार्क के ही एक तरफ स्थित 400 केवी ट्रांसफार्मर पेटी के यार्ड में चली गई। गेंद निकालने के दौरान फहद बिजली के खुले तार से चिपक गया। यह देख सभी बच्चे डर कर भाग गए। किसी ने अपने घर में फहद को करंट लगने का जिक्र तक नहीं किया।मोहल्ला निवासी ऑटो चालक मो. अतीक जब पार्क से ऑटो निकालने पहुंचे तो उन्होंने फहद को तार से चिपका देखा। उनके चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उपकेंद्र पर सूचना देकर बिजली बंद कराई और फहद को बाहर निकाला।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal