Friday , December 5 2025

शादी, साजिश और लूट: पुलिस गिरफ्त में आया ऐसा गिरोह, जिनके मंसूबे बेहद खौफनाक; दो महिलाएं भी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने ऐसे गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो शादी करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देता है। इस गैंग में शामिल दो महिला सदस्य भी पुलिस गिरफ्त में आ चुकी हैं। आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में शादी करके लूटने के मामले में पुलिस ने दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कमाई के लिए ऐसी वारदात करता है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की शादी 4 जुलाई को कविता नाम की युवती से कराई गई थी। शादी के बाद 21 जुलाई की रात महिला गहने, रुपये लेकर फरार हो गई। जिसकी शिकायत थाना शमसाबाद में की गई थी। इस मामले में बुधवार को दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि कविता दो साल से अरुण उर्फ सूरज के साथ रह रही थी। पैसों की तंगी के कारण उन्होंने योजना बनाई ऐसा परिवार ढूंढा जाए जिसे लड़की की तलाश हो। शादी के लिए अच्छी खासी रकम देने को तैयार हो जाए। काफी तलाश के बाद इन लोगों को सचिन दीक्षित के बारे में पता चला। कविता ने अरुण उर्फ सूरज को भाई और एक अन्य व्यक्ति राजेंद्र को पिता बताकर सचिन से रिश्ता तय कर लिया। योजना थी कि ससुराल में झगड़ा करके गहने और नकदी लेकर भागना है। 21 जुलाई की रात युवती अपने साथियों के साथ भाग निकली। बुधवार को पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …