बरेली में इन दिनों ड्रोन की दहशत है। सिरौली कस्बे के एक मोहल्ला में मंगलवार रात को एक युवक अपनी प्रेमिका के कहने पर उसके घर मिलने पहुंच गया। इस बीच, मोहल्ले के लोगों ने ड्रोन वाला चोर समझकर उसको दबोच लिया और जमकर कूटा।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों रात में उड़ने वाले ड्रोन की दहशत फैली हुई है। इस दहशत के बीच बरेली जिले के सिरौली कस्बा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कस्बे के एक मोहल्ला में मंगलवार रात दो बजे उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया, जब एक युवक अपनी प्रेमिका के कहने पर उसके घर आधी रात को मिलने पहुंच गया।
वहां पहुंचकर वह ऐसा फंसा कि उसकी जान पर बन आई। दरअसल, मोहल्ले के लोगों ने ड्रोन वाला चोर समझकर उसको दबोच लिया। ड्रोन चोर का शोर मचा तो मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने लाठी-डंडों से युवक की पिटाई कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ से युवक को बचाकर थाने ले आई।
ड्रोन चोरों के डर से उड़ी लोगों की नींद
यहां बता दें कि इलाके में इस समय ड्रोन चोरों के डर से लोगों की नींद उड़ी हुई है। मंगलवार रात कस्बे के मोहल्ला की एक युवती ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुला लिया, लेकिन ड्रोन चोर की दहशत से मोहल्ले के लोग जाग रहे थे।
युवक को देखकर मचाया ड्रोन चोर का शोर
वह किसी तरह छिपकर प्रेमिका के घर पहुंच गया, लेकिन वहां से निकलते समय उसकी शामत आ गई। युवक को मोहल्ले के लोगों ने देख लिया और ड्रोन चोर होने का शोर मचा दिया। यह देख युवक के होश उड़ गए। उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहा।
छोड़ने की गुहार लगाता रहा युवक
लोगों ने एकत्र होकर उसे दबोच लिया। लाठी-डंडे से उसे पीटने लगे। युवक हाथ जोड़कर रहम करने की गुहार लगाता रहा, लेकिन लोग उसे चोर बताकर पीटते रहे। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
दो घंटे तक चला ड्रामा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचा लिया। इसको लेकर करीब दो घंटे तक ड्रामा चलता रहा। हालांकि दोनों ही पक्षों में समझौता हो गया है। कोतवाल जगत सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। युवक को छोड़ दिया गया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal