Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक 12 में रोड किनारे कूड़ा फेंकने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ओएसडी गुंजा सिंह ने मौके का जायजा लिया। गुंजा सिंह ने निर्देश दिए कि यदि भविष्य कोई वाहन यहां पर गार्बेज डालता दिखे तो उसे तत्काल जब्त कर लिया जाए।
अधिकारियों पर गिरेगी गाज
कूड़ा प्रबंधन मामले में लापरवाही बरतने पर संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। यदि इससे संबंधित कोई वीडियो वायरल होता है तो प्राधिकरण की तरफ से उसका तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बारिश के मौसम में शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
ग्रेनो वेस्ट में एहतियात बरतने की जरूरत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन ऐसे मामले सामने आते है जब सोसायटी से कूड़ा सड़क पर फेंक दिया जाता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए प्राधिकरण ने सभी सोसायटी प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि अब भविष्य में कूड़ा इधर-उधर फेंका गया तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal