Saturday , December 6 2025

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, सुहाना हुआ मौसम, कई इलाकों में जलभराव

Today Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इस बारिश से कई दिनों की उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, बारिश से लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है, क्योंकि कई जगह पर पानी भर गया है।

Today Weather Update: 23 जुलाई की सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई। पिछले कई दिनों से राजधानी में उमस भरी गर्मी हो रही थी। बारिश के बाद अब गर्मी से राहत मिली है। आज सुबह कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है। साथ ही मौसम में भी ठंडक महसूस हो रही है। तेज बारिश के बाद वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं, कई जगह पर जल जमाव की स्थिति बन गई है, जिससे लोग फंस गए हैं।

दिल्ली में सुहाना हुआ मौसम

देश में मानसून पिछले महीने ही पहुंच गया था। तभी से देशभर में कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर तेज बारिश हो रही है। हालांकि, पिछले कई दिनों से दिल्ली-NCR में बादल तो छाए हुए थे, लेकिन तेज बारिश नहीं हो रही थी। आज सुबह दिल्ली समेत कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम में ठंडक महसूस हो रही है। आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिनभर मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके अलावा आने वाले कई दिनों तक बारिश की भी संभावना जताई गई है।

दिल्ली के कुछ इलाकों में कल भी बारिश हुई थी, जिसके चलते कई जगह पर पानी भर गया था। इससे सड़कों पर जाम देखने को मिला। वहीं, आज की बारिश से भी दिल्ली में कई जगह पर जलजमाव की स्थिति बन गई है।

NCR में भी हुई तेज बारिश

दिल्ली के साथ नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी बारिश दर्ज की गई है। जिस समय बारिश शुरू हुई वह लोगों के ऑफिस जाने का समय था। पानी भरने की वजह से लोग जाम में फंसे हैं। साथ ही कावड़िए भी भारी संख्या में बारिश की वजह से सड़कों पर फंसे हैं। दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर तेज बारिश की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लगा है।

UP गेट पर तेज बारिश की वजह से पानी भर गया है। इसके अलावा मुंबई में भी आज तेज बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले 3 तीन से 4 दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …