Friday , December 5 2025

खेत में चारा काटने गए पिता-पुत्र पर बाघ ने किया हमला, दोनों गंभीर घायल, इलाके में दहशत

लखीमपुर खीरी जिले में बाघ के हमले का मामला सामने आया है। यहां चारा काटने खेत पर गए पिता-पुत्र पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए।

अस्पताल में भर्ती घायल युवक – फोटो

लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी वन रेंज की आंवला बीट क्षेत्र के गांव परसेहरा निवासी 55 वर्षीय राम शंकर व उनके 23 वर्षीय पुत्र पवन कुमार पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, बाघ के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक राम शंकर अपने पुत्र रोहित, पंकज और पवन और भाई के साथ शनिवार सुबह अपने गांव से चार किलोमीटर दूर कठिना नदी के किनारे मिर्जापुर ग्रंट ग्राम पंचायत के नासिरपुर गांव स्थित अपने खेत पर चारा काटने गए थे। वह लोग चारा काट रहे थे, तभी खेत से निकले बाघ ने पहले पवन पर हमला किया। यह देखकर राम शंकर बेटे को बचाने के लिए दौड़े तो बाघ ने उन पर झपट्टा मार दिया।

दोनों के चीखने पर आसपास काम कर रहे लोग शोर मचाते हुए दौड़े। इस पर बाघ उन्हें छोड़कर भाग गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीण की भीड़ जुट गई। घायलों को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। बाघ के हमले से पिता-पुत्र को गंभीर घाव हुए हैं।

सूचना मिलने के बाद वन दरोगा रोहित श्रीवास्तव, माया प्रकाश, पंकज, प्रज्वल, मित्रपाल तोमर आदि सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी की। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमला बाघ ने किया है। इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट रहता है। इलाके में निगरानी कराई जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …