Monsoon IN UP:यूपी में आज 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ज्यादातर जिले विंध्य और बुंदेलखंड इलाकों के हैं।

प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। दक्षिणी हिस्से में यह सिलसिला कई दिनों से रुक रुक कर चल रहा है। बुधवार को वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रयागराज और विंध्य क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र के 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को विंध्य , बुंदेलखंड और दक्षिणी यूपी में भारी बारिश के आसार हैं। इनके अलावा 19 अन्य जिलों में भी भारी बारिश होगी। 58 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal