Agra Schools News: आगरा में संचालित चार स्कूलों को तत्काल बंद करने को नोटिस दिए गए हैं। ये वो स्कूल हैं, जो बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे हैं।

Illegal Schools in Agra: आगरा शहर में कई स्थानों पर अमान्य स्कूल संचालित हो रहे हैं। सोमवार को खंड शिक्षाधिकारी नगर ने चार स्कूलों पर छापा मारा। स्कूलों में बिना मान्यता के कक्षाएं चल रही थीं। सभी को तत्काल स्कूल बंद करने का नोटिस दिया है।
खंड शिक्षाधिकारी नगर सुमित कुमार ने सोमवार को कमाल खां के संत ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में नर्सरी से दसवीं तक कक्षाएं संचालित हो रही थीं। मान्यता सिर्फ प्राथमिक स्तर की थी। पता भी दूसरी जगह का दर्ज था। स्कूल को तत्काल बंद करने का नोटिस दिया गया।
ये भी पढ़ें – मामूली कहासुनी में पति ने पार की क्रूरता की हदें, पत्नी पर मरने तक बरसाई लाठी; दहल गए लोगों के दिल
कमाल खां के एसएस पब्लिक स्कूल में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला। यहां नर्सरी से पांचवीं तक कक्षाएं चल रही थीं। इसे भी बंद करने का नोटिस दिया गया। संत जीएस कॉलेज ख्वासपुरा में नर्सरी से दसवीं तक कक्षाएं चल रही थीं। इनके पास मान्यता से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। इसी तरह विद्या भारती स्कूल नरीपुरा का निरीक्षण किया गया। यहां नर्सरी से कक्षा आठ तक कक्षाएं चल रहीं थी। इनके पास प्राथमिक स्तर की मान्यता थी। इन्हें भी नोटिस दिया गया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal