Friday , December 5 2025

यूपी रोडवेज बसों का बदल गया रूट, बरेली-हरिद्वार जानें वाले ध्यान दें; इतन बढ़ा किराया

कांवड़ यात्रा को देखते हुए रोडवेज बसों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। बरेली और हरिद्वार जानें वाली बसें बदले रूट की वजह से करीब 45 किमी अतरिक्त चलेंगी। इस वजह से किराया भी बढ़ाया गया है।

शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बसें।

सावन मास में कांवड़ यात्रा को लेकर मथुरा से बरेली और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को अब ज्यादा दूरी और अधिक किराया चुकाना पड़ सकता है। कांवड़ यात्रा के चलते मार्ग डायवर्जन के कारण रोडवेज और अनुबंधित बसें अब सामान्य रूट की बजाय घुमावदार रास्ते से होकर जाएंगी। इससे दूरी अधिक हो गई है तथा समय व किराये में बढ़ोत्तरी होगी।

रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि बरेली और हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट बदला गया है। अभी बसों का नया रूट चार्ट बन रहा है, इसके बाद इसे अपडेट किया जाएगा। मथुरा से बरेली के बीच 8 बसों का संचालन होता है। अभी ये बसें लगभग 212 किमी का सफर तय करती हैं, लेकिन सावन मास में इन बसों का रूट डायवर्ट करने से दूरी 45 किलोमीटर और बढ़ जाएगी। इसके साथ ही हरिद्वार के लिए तीन बसें संचालित हो रही हैं।
ये बसें मथुरा से हरिद्वार सीधे जाती हैं और 347 किमी का सफर तय करती हैं, लेकिन अब ये मवाना होकर हरिद्वार जाएंगी तो इन्हें 50 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर यानी लगभग 397 किमी का सफर तय करना होगा। नए बस स्टैंड के स्टेशन अधीक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि केवल बरेली और हरिद्वार की बसों में बदलाव किया गया है। इसकी सूची जल्द ही लखनऊ से अपडेट की जाएगी। इसके बाद बढ़ा हुआ किराया यात्रियों से लिया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …