Budaun News: वजीरगंज क्षेत्र में बगरैन-करखेड़ी मार्ग पर बृहस्पतिवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत से बाबा-नाती समेत चार लोगों की मौत हो गई। चारों लोग करखेड़ी गांव के रहने वाले थे। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के करखेड़ी गांव में बृहस्पतिवार शाम हुए सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। गांव के चार लोगों की मौत से ग्रामीण स्तब्ध हैं। हादसे के बाद सभी की आंखें नम हो गई हैं। करखेड़ी गांव निवासी अतर सिंह, उनके बाबा बच्चू सिंह, सोमपाल और संजय बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे अपने-अपने काम के सिलसिले में घर से निकले थे। घर पर उनके परिवार के लोग इंतजार कर रहे थे। अतर सिंह और उनके बाबा बच्चू सिंह के घर में खाना बनाने के लिए सब्जी का इंतजार किया जा रहा था। जैसे ही गांव में हादसे की खबर पहुंची, लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घटनास्थल पर शव देख परिजन बेसुध हो गए।

आमने-सामने से भिड़ी थीं दो बाइक
गांव करखेड़ी निवासी अतर सिंह मीणा (40) रिश्ते के बाबा बच्चू सिंह (60) के साथ बुलेट बाइक से सब्जी खरीदने बगरैन गए थे। इसी गांव के संजय (28), सोमपाल सिंह (55) और अशोक (28) एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में अलउआ के पास अतर सिंह और संजय की बाइकें टकरा गईं। दोनों बाइक पर बैठे पांचों लोग काफी दूर-दूर गिरे। उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। अतर सिंह, बाबा बच्चू सिंह, सोमपाल और संजय की मौके पर ही मौत हो गई। अशोक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal