Saturday , December 6 2025

‘उसके किसी और के साथ संबंध…’, आरोपी तौफीक ने नेहा को छत से क्यों फेंका? सामने आया सच

Neha Murder Case: दिल्ली के नेहा मर्डर मामले में पुलिस ने आरोपी तौफीक को रामपुर के टांडा से अरेस्ट किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से संबंध थे। जब इसका पता आरोपी को चला तो वह उससे मिलने के लिए बुर्का पहनकर पहुंचा। पढ़ें दिल्ली से विमल कौशिक की रिपोर्ट…

Delhi News: दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में बुर्का पहन कर युवती को 5 मंजिल से नीचे फेंकने वाले तौफीक को पुलिस ने यूपी के रामपुर से अरेस्ट किया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तौफीक को रामपुर के टांडा से अरेस्ट किया है। इस बीच पूछताछ में उसने कई अहम खुलासे किए हैं।

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी तौफीक ने बताया कि वह और नेहा काफी समय से अच्छे दोस्त थे और उनकी बातचीत होती थी लेकिन कुछ महीनों वह मुझे इग्नोर कर रही थी और बात नहीं कर रही थी। मुझे लगता था कि उसके किसी और के साथ संबंध हो गए हैं। इसके बाद वह बुर्का पहनकर नेहा से मिलने पहुंचा और उसने पांचवी मंजिल से उसे धक्का दे दिया, जिससे नीचे गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तौफीक ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो नहीं चाहता था कि नेहा के घरवालों को पता चले कि वह उससे मिलने आया है ऐसे में वह अपनी पहचान छिपाता था इसके लिए तौफीक ने बुर्के का सहारा लिया।

पुलिस ने क्या बताया?

बता दें कि 23 जून को वारदात के बाद से ही आरोपी तौफीक फरार था। उसको पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई थी। इसके बाद उसे रामपुर के टांडा से पकड़ा गया है। इससे पहले पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतका के पिछले काफी महीनों से संबंध थे। सोमवार सुबह 23 जून को जब पीड़िता को पता चला कि तौफीक किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा था। जिससे दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद उसने युवती को 5वीं मंजिल से धक्का दे दिया।

लोगों ने की कठोर सजा की मांग

वहीं मृतका के परिजनों ने आरोपी के लिए कठोर सजा की मांग की है। मृतका के पिता ने बताया कि आरोपी तौफीक ने मेरी आंखों के सामने बेटी नेहा को छत से धक्का देकर मार दिया। मामले में लड़की के रिश्तेदार ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। वहीं घटना के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग मृतका के घर के बाहर मृतका को न्याय दिलाने की मांग का लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …