Friday , December 5 2025

सात करोड़ की ठगी कर भागा था दुबई, फिर नेपाल में छिपा; आखिरकार देहरादून में चढ़ा पुलिस के हत्थे

Maharashtra: ठाणे में 7 करोड़ रुपये की निवेश ठगी के मुख्य आरोपी अजय उसेरे को पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन साल से फरार था और दुबई व नेपाल में छिपा हुआ था। उसने फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर 91 निवेशकों से करोड़ों की ठगी की थी। पुलिस ने अब तक इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।ठाणे पुलिस ने तीन साल पुराने सात करोड़ रुपये के निवेश घोटाले के मुख्य आरोपी को आखिरकार उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजय उसारे पर ‘डिवाइन पावर फॉरेक्स ट्रेडिंग’ नाम से कंपनी बनाकर 91 निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय तक नेपाल और दुबई में छिपा रहा। ठाणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी पराग मानेरे ने बताया कि 38 वर्षीय अजय उसारे ने 2022 में अपने साथियों के साथ ठाणे के वागले एस्टेट इलाके में फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी बनाई थी। इस कंपनी के जरिए उसने निवेशकों को हर महीने 15 फीसदी रिटर्न का झांसा देकर करोड़ों रुपये बटोरे। जब पैसे वापस नहीं आए और कंपनी ने संचालन बंद कर दिया, तो ठगे गए निवेशकों ने पुलिस का रुख किया।

मुख्य आरोपी काफी समय से था फरार
शिकायतों के आधार पर वागले एस्टेट पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ कई आपराधिक धाराओं केस दर्ज किया। बाद में यह मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया। डीसीपी मानेरे ने बताया कि मुख्य आरोपी उसारे फरार हो गया था। वह लगातार अपनी पहचान छुपाकर नेपाल और दुबई में रह रहा था। पुलिस की टीम ने तकनीकी इनपुट और ठोस सुरागों के आधार पर उसकी तलाश जारी रखी और आखिरकार 13 जून को उसे देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया।

कोर्ट में किया गया पेश 
गिरफ्तारी के बाद उसे ठाणे लाया गया और मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 26 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक यह इस मामले में अब तक की छठी गिरफ्तारी है। डीसीपी मानेरे ने कहा कि मामले में कुछ और लोगों की संलिप्तता की आशंका है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। अब तक जांच के दौरान करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है, जो ठगी की रकम से जुड़े होने की संभावना है। पुलिस की जांच जारी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …