बागपत जनपद के बूढ़पुर गांव में एक के बाद एक 12 लोगों की मौत से मातम पसर गया है। गांव की गलियों में खामोशी है और हर कोई एक-दूसरे से पूछ रहा है आखिर गांव में ये हो क्या रहा है?
बागपत जनपद का रमाला थानाक्षेत्र, बूढ़पुर गांव जहां 15 दिन में 12 लोगों की हार्टअटैक से मौत हो गई। किसी की सुबह को टहलते हुए सीने में दर्द होने के बाद मौत हुई तो कोई खेत में कार्य करते हुए और घर में सोते हुए मर गया।
मृतकों में अधिकतर की उम्र 50-55 साल के बीच है। गांव के लोग वहां से गुजर रहे नाले के दूषित व बदबूदार पानी को इसका कारण मानते हुए जांच की मांग कर रहे हैं। बूढ़पुर गांव की आबादी करीब आठ हजार है। यहां पिछले 15 दिन में जिस तरह से 12 लोगों की मौत हुई है, इससे लोगों में डर पैदा होता जा रहा है।
इस तरह करें बचाव
लोगों का मानना है कि गांव से नाला गुजरता है और इसमें दूषित व बदबूदार पानी रहता है। शुगर मिल का रसायन युक्त पानी भी इस नाले में डाला जाता है। इससे यहां का भूजल भी दूषित हो गया और गांव के लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस समय स्थिति ज्यादा खराब है। लोग इस कारण ही गांव में हार्ट अटैक से ज्यादा मौत होने की बात कह रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal