Noida News: नोएडा में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स उसका दोस्त ही था। यह घटना नोएडा के सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव में उस समय हुई, जब दोनों दोस्त शराब पी रहे थे। पढ़ें नोएडा से जुनैद अख्तर की रिपोर्ट।
Noida News: नोएडा के सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव में सोमवार देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नोएडा जोन के एडसीपी सुमित शुक्ला ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है।
ताश खेलने के दौरान हुआ विवाद
नोएडा जोन के एडसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि वारदात को मृतक के दोस्त ने ही अंजाम दिया है। घटना के समय दोनों शराब पी रहे थे। इसके बाद ताश खेलने लगे। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जो कुछ देर बाद झगड़े में बदल गया। झगड़े के दौरान आरोपी ने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कपिल उर्फ कपिला पुत्र ओमप्रकाश निवासी जेजे कालोनी सेक्टर-49 नोएडा के रूप में हुई है।
पेट और सीने पर चाकू से किए कई वार
एडसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र और कपिल दोनों दोस्त थे। दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। सोमवार देर रात भी दोनों शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जो बढ़ता गया। इसके बाद जितेंद्र ने अपने पास रखे चाकू से कपिल पर कई वार किए। पेट और सीने में वार करने से कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ही कपिल की मौत हो गई।
आरोपी ने खुद को किया कमरे में बंद
एडीसीपी ने बताया कि घटना के बाद जितेंद्र घबरा गया और भागकर अपने घर में छिप गया। शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया। आरोपी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस अधिकारी और थाना सेक्टर-49 से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने किसी तरह कमरे का गेट खोलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal