Monday , December 15 2025

यूपी में बारिश…तो कहीं बूंदाबांदी संग तेज हवाओं के आसार, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

UP Weather: यूपी में बारिश तो कहीं बूंदाबांदी संग तेज हवाओं के आसार हैं। वहीं कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। आगे पढ़ें और जानें अपने इलाके का हाल…

उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव दिख रहा है। मंगलवार को पश्चिमी यूपी समेत लगभग प्रदेशभर में कहीं बारिश तो कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट महसूस की जाएगी। खासकर उत्तरी-पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में बारिश के आसार ज्यादा हैं। पूर्वांचल में भी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, तेज बारिश तो नहीं होगी लेकिन हल्की बारिश के साथ ही हवा तेज चलेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में हवा 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। साथ ही बूंदाबांदी की भी संभावना है।

मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के भी आसार

उन्होंने बताया कि पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। मंगलवार को यहां 50-60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के भी आसार हैं। तापमान में दो से चार डिग्री की कमी दर्ज की जाएगी। बुधवार और बृहस्पतिवार को भी कई इलाकों में बारिश की संभावना है।

इन जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

Check Also

Dead Body Found in Sack: अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

कौशांबी में बोरी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप, …