Saturday , December 6 2025

लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा जाना चौगुर्जी क्षेत्र वासियों का हाल-चाल जाना

* लोकेशन जिला लखीमपुर खीरी रिपोर्टर राम सजीवन प्रजापति 90 2636 35 39 उत्तर प्रदेश के जनपद जिला लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन* क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर सटे ग्राम पंचायत सूरत नगर गांव चौगुर्जी मैं उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा जाना चौगुर्जी क्षेत्र वासियों का हाल-चाल जाना

और चौगुर्जी को जाने वाले सेतु मार्ग के बारे में स्पष्ट बताया की तिकुनिया के कौड़ियाला घाट गुरुद्वारा से लेकर चौगुर्जी तक जाने वाले सेतु मार्ग में 4 किलोमीटर तक के पक्के पुल का निर्माण व जब तक पक्के पुल का निर्माण नहीं हो जाता जून से लेकर अक्टूबर माह तक पेटुन पुल का मार्ग बनाया जाएगा वह चौगुर्जी को आने-जाने के लिए लोगों को कोई असुविधा न हो
इससे पहले चौगुर्जी गांव के लोगों को नव से होकर गुजरना पड़ता था और खकरोला घाट होकर नेपाल के रास्ते से आना पड़ता था लेकिन तेज तर्रार डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के चलते सबसे बड़ी पहल 4 किलोमीटर तक के सेतु मार्ग प्रस्ताव पास करने के लिए कहा गया और जल्द ही कार्य निर्माण चालू होगा जिसमें जिले के समस्त आला अधिकारी मौजूद रहे
चौगुर्जी क्षेत्र वासियों को छाता टॉर्च व मच्छरदानी एवं पांच नग के साथ किट का वितरण भी किया बाईट खीरी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …