पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना घाटी से आतंकियों का सफाया कर रही है। त्राल में ढेर हुए एक आतंकी का आखिरी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार से बातचीत करते हुए नजर आ रहा है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद सेना की ओर से घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। इसमें मारे गए आतंकी आमिर नजीर का आखिरी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार से बातचीत कर रहा है।
जम्मू कश्मीर के त्राल में मारे गए आमिर आमिर नजीर ने वीडियो कॉल पर अपने परिवार से बात की। वीडियो कॉलिंग में आमिर नजीर अपनी बहन से बात कर रहा था, जिसमें उसने अपनी बहन से कहा कि मैं सेना का इंतजार कर रहा हूं, उन्हें मेरे करीब आने दो। इस पर बहन बोली- भाई हथियार डाल दो, सरेंडर कर दो। अल्लाह तुम्हारी रक्षा करेंगे।
सुरक्षा बलों की गोलियों का निशाना बना आमिर
बहन के समझाने के बाद भी आमिर नहीं माना और उसने भारतीय जवानों पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में वह सुरक्षा बलों की गोलियों का निशाना बन गया और मारा गया। वीडियो कॉलिंग में साफ सुनाई दे रहा है कि बहन किस तरह लोकल भाषा में भाई आमिर को समझाने की कोशिश कर रही है।
आमिर के हाथ में दिखी एके-47 राइफल
यह वीडियो मुठभेड़ से पहले का है। जिस घर में आतंकी आमिर अपने साथियों के साथ छिपा था, वहीं से उसने अपने परिवार को वीडियो कॉल किया था। वीडियो कॉलिंग के दौरान आमिर के हाथ में एके-47 राइफल भी दिखाई दे रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal