CM Abhyudaya Yojana: उत्तर प्रदेश में छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है। इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की है। इस योजना में आवेदन करने का आज आखिरी मौका है, क्योंकि आज के बाद आवेदन बंद कर दिए जाएंगे।
CM Abhyudaya Yojana: आप भी सिविल सेवा की परीक्षा पास करना चाहते हैं, लेकिन उसकी कोचिंग के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में छात्रों को फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाती है। इसके लिए बस छात्रों को योजना की आधिकारिक साइट पर जाना होगा। यहां पर UPSC, UPPSC और नीट जैसी परीक्षाओं के लिए क्लास ले सकते हैं। साथ ही यहां से किसी भी सब्जेक्ट की तैयारी के लिए नोट्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वह मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आधिकारिक साइट https://abhyuday.one/ पर जा सकते हैं। इसमें सबसे ऊपर ही छात्र पंजीकरण का ऑप्शन दिख जाएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद दूसरा नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा। इसमें नाम, मिडिल नाम, लास्ट नाम भरना होगा। इसके बाद पिता का का नाम और ईमेल आईडी के साथ-साथ फोन नंबर भरना होगा। फिर जेंडर सेलेक्ट करने के बाद जन्म तिथि भर दें। इसके बाद क्वालिफिकेशन मांगी जाएगी।
क्या है योजना?
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों के लिए की गई है। यहां पर ये छात्र अच्छी शिक्षा बिना किसी शुल्क के प्राप्त कर सकते हैं। इसमें अप्लाई करने वाले छात्र UPSC, UPPSC, नीट, IIT और CDS जैसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही अपने सब्जेक्ट से जुड़े पूरे नोट्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस योजना की खास बात ये है कि छात्रों को 500 से ज्यादा IAS अधिकारी, 450 से ज्यादा IPS अधिकारी, 300 से ज्यादा IFS अधिकारी तैयारी कराने में मदद करते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal