Saturday , December 6 2025

‘नवाज शरीफ ने बनाया भारत पर हमले का प्लान…’, पाकिस्तान के मंत्री का चौंकाने वाला दावा

India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद कई चौंकाने वाले दावे सामने आ रहे हैं। पता चला है कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले के पीछे नवाज शरीफ का हाथ है। ये दावा खुद पाकिस्तान के एक मंत्री ने किया है।

India Pakistan Conflict: ऑपरेशन सिंदूर से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है। भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया तो उल्टा आतंकियों की पैरवी करने लगा। इसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने मुंहतोड़ जवाब देकर उसे उल्टे पांव दौड़ा दिया। दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की सरकार सेना के इशारे पर चलती है। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान की सेना और उसकी सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर आगे से ऐसा कुछ होता है तो पहले से ज्यादा आक्रामक रूप से मारा जाएगा। इस बीच पाकिस्तान के एक वरिष्ठ नेता ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

नवाज शरीफ के सुपरविजन में हुआ हमला 

सत्ता पर काबिज पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के सीनियर लीडर ने दावा किया है कि भारत के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन को पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी के प्रेसिडेंट नवाज शरीफ ने इशारे पर अंजाम दिया गया। ये ऑपरेशन नवाज शरीफ के सीधे दखल और सुपरविजन में हुआ था।पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह दावा किया। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ ने भारत के हमलों पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को व्यवस्थित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बुखारी के मुताबिक, “भारत के खिलाफ पूरा अभियान पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ की देखरेख में तैयार किया गया। वह ए, बी, सी, डी’ टाइप के नेता नहीं हैं।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …