Saturday , December 6 2025

अमेरिका ने सीरिया से हटाए सभी प्रतिबंध, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस बार ट्रम्प ने एक मुस्लिम देश पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाया है।

भारत-पाकिस्तान तनाव को खत्म कराने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस बार ट्रम्प ने एक मुस्लिम देश पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाया है। बताया जा रहा है कि सऊदी प्रिंस सलमान की मध्यस्थता की वजह से बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने रियाद में सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल सारा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया।

ट्रम्प ने बुधवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के नेताओं के साथ बैठक में यह घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका सीरिया के खिलाफ सभी प्रतिबंध हटा देगा।

ट्रंप ने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि दमिश्क के साथ संबंधों को सामान्य बनाने पर विचार कर रहा है। दोनों देशों के नेताओं के बीच 25 वर्षों में यह पहली मुलाकात है।

खबर अपडेट की जा रही है…

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …