एमपी के चित्रकूट के सरधुवा गांव की मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। मीनाक्षी वर्तमान में चित्रकूट, एमपी के बिरसिंहपुर तहसील के नयागांव में रहती हैं।
मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले के एक छोटे से गांव की बेटी मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। वह अब मिस एशिया यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। मीनाक्षी की मां जनपद पंचायत मझगवां के वार्ड क्रमांक 25 से जनपद सदस्य हैं और साथ ही संचार संकर्म समिति में सभापति भी हैं। वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान हैं।
कौन हैं मीनाक्षी सिंह?
मीनाक्षी 11वीं क्लास की छात्रा हैं। फिलहाल वह इंदौर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। उनका पुस्तैनी मकान चित्रकूट के सरधुवा गांव में है। चित्रकूट जिले के सरधुवा गांव की मूल निवासी सत्यभान सिंह और कीर्ति सिंह की बेटी मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। फर्स्ट रनर बनने के बाद चित्रकूट का नाम रोशन करने वाली मीनाक्षी को रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
मिस एशिया यूनिवर्स में देश का प्रतिनिधित्व
आपको बता दें, दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने अपने कई प्रतिस्पर्धियों को पराजित कर क्वीन बन बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मीनाक्षी सिंह को अब तक मिस टीन ऐज (क्वीन आफ दा हट्स), मिस टीन इंडिया और मिस टीन एमपी जैसे कई बड़े अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है। मीनाक्षी ने बताया कि उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और अपने टैलेंट के दम पर जीत हासिल की है। वे अब मिस एशिया यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अगला स्टेप यूएसए (United States) में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा। यह प्रतियोगिता मुमकिन है चार माह बाद होगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal