Saturday , December 6 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजीत डोभाल ने PM मोदी से की मुलाकात, 50 मिनट तक हुई बातचीत

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद एनएसए अजीत डोभाल ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। इस बीच गृह सचिव गोविंद मोहन पीएम आवास पहुंचे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। वह लगातार जम्मू-कश्मीर से लगी सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। इस दौरान वह तोप के गोले और मोर्टार भी दाग रहा है। दूसरी और बीएसएफ लगातार गोलीबारी कर मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। वहीं गृह सचिव गोविंद मोहन पीएम आवास पहुंचे हैं। फिलहाल उनकी पीएम मोदी के साथ मीटिंग चल रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सदमे में है। उसकी सेना लगातार भारत से लगी जम्मू-कश्मीर की सीमा पर गोलीबारी कर रही है। बुधवार को पुंछ और कुपवाड़ा में हमले के कारण 15 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। इसमें सेना का एक जवान भी शामिल है। उधर पाकिस्तान के एनएसए और आईएसआई चीफ जनरल आसिम ने एनएसए अजीत डोभाल से फोन पर बात की थी। हमले के बाद भी पाकिस्तान लगातार भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …