आर. माधवन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट को फिर से शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्रार्थना वाला इमोजी लगाया।
अभिनेता आर. माधवन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री द्वारा सभी फिल्मी कार्यक्रमों को रद्द करने के फैसले को सही बताया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान और सहानुभूति जताने के लिए लिया गया है।
आर. माधवन का रिएक्शन
माधवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई के एक फोटोग्राफर की पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया गया था कि हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने कई इवेंट्स जैसे टीजर, ट्रेलर लॉन्च और अवॉर्ड शो को कैंसिल कर दिया है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ प्रार्थना का इमोजी भी लगाया।
इस पोस्ट में लिखा था, “मौजूदा हालात को देखते हुए, फिल्म से जुड़ी कई घोषणाएं और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। एक बड़ा अवॉर्ड शो और कुछ ब्रांड लॉन्च भी टाल दिए गए हैं। हमारी फिल्म इंडस्ट्री इस मुश्किल समय में देश के साथ खड़ी है।” माधवन ने इस पोस्ट को शेयर कर इस फैसले का समर्थन किया।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट भी लिखा, जिसमें इस हमले को लेकर अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, “डर, दुख, सदमा, गहरा दर्द… बहुत ही दिल तोड़ देने वाला हमला #PahalgamAttack. गुस्सा, बदला और प्रतिशोध… समाप्त करो, उदाहरण पेश करो, कायर हमलावर।”
हमले की जानकारी
इस हमले में कुल 26 लोगों की जान गई, जिससे पूरे देश में गुस्सा फैल गया है। हमला पहलगाम की बाइसारन घाटी में हुआ और इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसके जवाब में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जैसे सिंधु जल समझौता रोकना और अटारी बॉर्डर पर चेक पोस्ट बंद करना।
माधवन की नई फिल्म
आर. माधवन की नई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ एक कोर्टरूम ड्रामा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी. शंकरण नायर का रोल निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई सामने लाने के लिए ब्रिटिश हुकूमत को कोर्ट में चुनौती दी थी। यह फिल्म अक्षय की 2019 की हिट फिल्म ‘केसरी’ का अगला भाग मानी जा रही है।
फिल्म में आर. माधवन वकील नेविल मैककिन्ले का रोल निभा रहे हैं। अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, रेजिना कैसंड्रा पार्वती नायर बनी हैं और साइमन पेस्ली डे ने जनरल डायर का रोल निभाया है। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal