India vs Bangladesh: बीसीसीआई ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ इस साल अगस्त में होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज का ऐलान कर दिया है।
India vs Bangladesh: बीसीसीआई ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ इस साल अगस्त में होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज का ऐलान कर दिया है। दोनों देशों के बीच यह दौरा 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जहां तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
17 अगस्त से शुरू होगी वनडे सीरीज
यह दौरा 17 अगस्त को शुरू होगा और 31 अगस्त को खत्म होगा। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी, जिसमें मैच 17, 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे, जबकि टी-20 इंटरनेशनल मैच 26, 29 और 31 अगस्त को खेले जाएंगे। मीरपुर और चटगांव सभी मैचों की मेजबानी करेंगे।
ऐसा है दोनों टीमों के बीच पूरा शेड्यूल
पहला वनडे – 17 अगस्त (मीरपुर)
दूसरा वनडे – 20 अगस्त (मीरपुर)
तीसरा वनडे – 23 अगस्त (चटगांव)
पहला टी-20 मैच – 26 अगस्त (चटगांव)
दूसरा टी-20 मैच – 29 अगस्त (मीरपुर)
तीसरा टी-20 मैच – 31 अगस्त (मीरपुर)
इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत
यह दौरा भारत के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे और घरेलू सीजन के बीच में होगा। भारत जून, जुलाई और अगस्त के महीनों में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जो 4 अगस्त को खत्म होगी। भारत का घरेलू सीजन अक्टूबर के महीने में शुरू होगा, जब वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका सर्दियों में भारत आएंगे।
भारत का घरेलू सीजन 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसके बाद वे नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेंगे।
भारत दो घरेलू सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस महीने की शुरुआत में सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें वनडे मैच 19 अक्टूबर से और टी-20 मैच 29 अक्टूबर से शुरू होंगे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal