UP- Bihar Weather Update: 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश में कई जगह पर बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने बिहार में भी आने वाले 7 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
UP- Bihar Weather Update: फरवरी महीने की शुरुआत होने के साथ ही देश में कई राज्यों का मौसम भी बदलने लगा है। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी पिछले दो दिनों में कई जगह पर बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। 4 फरवरी के लिए मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही रहेगी, तो बिहार के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा और कई में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में 4 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 फरवरी को यूपी के कई हिस्से में बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी के कई इलाकों में मौसम साफ रहेगा। बारिश के अलावा कई जगह पर सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा। जिन जिलों में बारिश होगी, उसमें बागपत, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, और गाजियाबाद का नाम शामिल है। जिन जिलों में बादलों की गरजन और बिजली चमकेगी, उसमें हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर का नाम शामिल है। आने वाली 6 फरवरी तक यूपी का मौसम बदलता रहेगा।
बिहार में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर जल्द ही मौसम बदलने वाला है, जिसकी असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। अगर आज पडाड़ों पर बर्फबारी होती है, तो उसके बाद देशभर में सर्द हवाओं का असर देखने को मिलेगा। बिहार में आने वाले 7 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए घने से हल्का कोहरा देखने को मिलेगा, उसमें सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज का नाम शामिल है। यहां पर आज अगले तीन घंटों के दौरान घना कोहरा देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:Donald Trump के ‘टैरिफ’ लगाने के फैसले से दुनिया पर क्या-क्या असर? समझिए पूरी बात
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal