Tuesday , December 16 2025

महाकुंभ में भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, प्रयागराज से चलेगी 360 से अधिक स्पेशल ट्रेनें

Kumbh Mela Special Trains: रेलवे ने महाकुंभ में भगदड़ के बाद बड़ा फैसला लेते हुए प्रयागराज से 360 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने यह फैसला महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए किया है।

Kumbh Mela Train Cancellations: प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से आज 360 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। वहीं प्रयागराज आने वाली मेला स्पेशल ट्रेनों को जगह-जगह रोका गया है। ताकि मेला क्षेत्र में भीड़ ना बढ़े।इस बीच पंडित दीनदयाल जंक्शन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी है। बता दें कि रेलवे ने चंदौली जंक्शन से चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है।

रेलवे ने सिर्फ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रोका गया है। जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जा रही हैं। दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। फिलहाल कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन अस्थाई तौर पर बंद रहेंगी। रेलवे ने ये फैसला प्रयागराज में ज्यादा भीड़ के चलते लिया है।

प्रयागराज में भगदड़ के बाद फिलहाल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए हैं। इस बीच पीएम मोदी ने पिछले दो घंटों में 3 बार सीएम योगी से बातचीत कर भगदड़ के बारे में अपडेट लिया है।

यूपी सरकार के आंकड़ों के अनुसार अब तक महाकुंभ में 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मौनी अमावस्या के पर्व पर स्नान के लिए करीब 10 करोड़ श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में यात्रियों के भार को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने शहर के सभी स्टेशनों के लिए विशेष योजना और कुछ प्रतिबंध लागू किए हैं। ये प्रतिबंध मौनी अमावस्या के दो दिन बाद तक लागू रहेंगे।

मौनी अमावस्या वाले दिन श्रद्धालु प्रयांगराज जंक्शन पर केवल सिटी की तरफ से वाले दरवाजे से प्लेटफाॅर्म नं. 1 पर जा सकेंगे। टिकट के लिए आश्रय स्थलों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था रहेगी। भीड़ के दबाव को देखते हुए खुसरो बाग क्षेत्र में 1 लाख लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ेंःStargate AI: क्या डोनाल्ड ट्रंप के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे Mukesh Ambani? सत्य नडेला ने किया ये वादा

Check Also

Shocking Death Rocks Hamirpur : हमीरपुर में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

हमीरपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां …