Tuesday , December 16 2025

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये बड़ा टूर्नामेंट खेलेंगे रोहित शर्मा, चौके-छक्के की करेंगे बारिश

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा एक बड़ा टूर्नामेंट खेलने के लिए उतरेंगे।

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं। 18 जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने। जहां पर उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि मेगा इवेंट की तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए रोहित शर्मा भारत में ही एक बड़ा टूर्नामेंट खेलने वाले हैं।

रोहित शर्मा खेलेंगे बड़ा टूर्नामेंट

रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रणजी ट्रॉफी खेलने वाले हैं। 23 जनवरी से मुंबई अपना मुकाबला बीकेसी मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई की टीम से खेलने के लिए उतरेंगे। वह 10 साल बाद रणजी खेलने के लिए तैयार हैं। 37 साल के रोहित ने 18 जनवरी को इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह आगामी रणजी मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलने वाले हैं।

खराब फॉर्म में रोहित शर्मा

टी-20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मेगा इवेंट के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित का बल्ला नहीं चला। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी रोहित का बल्ला नहीं चला। आखिरी पांच पारियों की बात करें तो रोहित ने 3,9,10,3 और 10 रन बनाए हैं। हालांकि अब वह घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाकर अपनी फॉर्म को प्राप्त करना चाहेंगे।

रोहित कप्तानी संभालने के लिए तैयार

श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रहे हैं। बतौर कप्तान रोहित से इस इवेंट में खासा उम्मीदें हैं। क्योंकि आखिर बार वनडे विश्व कप 2023 में रोहित ने शानदार कप्तानी के अलावा अपने बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया था।

यह भी पढ़ें:बुलंदशहर में महिला पर एसिड अटैक, तीन आरोपी गिरफ्तार Acid Attack On Woman In Bulandshahr

Check Also

Shocking Death Rocks Hamirpur : हमीरपुर में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

हमीरपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां …