Google New AI Feature: गूगल आपके लिए जल्द ही एक और कमाल का AI फीचर ला रहा है जिसका इस्तेमाल करके आप रोजाना बड़ी खबरें ऑडियो में सुन पाएंगे। चलिए इसके बारे में जानें…
Google Daily Listen Feature: गूगल जल्द ही Android और आईफोन वालों के लिए कमाल का फीचर ला रहा है जो आपको रोजाना सुबह 5 मिनट खबरें पढ़ के सुनाएगा। जी हां, कंपनी ‘डेली लिसन’ नाम का एक नया AI फीचर लाने की तैयारी कर रही है, जो यूजर्स को उन खबरों का 5 मिनट ऑडियो ओवरव्यू देगा, जिनमें आपकी रुचि हो सकती है। AI से जनरेट किया गया ऑडियो ओवरव्यू यूजर्स के डिस्कवर फीड और उनके न्यूज रिजल्ट पर तैयार होगा।
कैसे इस्तेमाल करें ‘डेली लिसन’ फीचर?
अभी के लिए ये सुविधा अमेरिका में Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही इसे इंडियन यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है। इसे गूगल ऐप के ऊपरी-बाएं कोने में Triangular बीकर पर क्लिक करके सर्च लैब्स सेक्शन में जाकर ऑन किया जा सकता है।
इसे ऑन करने के एक दिन बाद, यूजर्स को गूगल सर्च बार के नीचे स्पेस कैरोसेल में ‘मेड फॉर यू’ लेबल वाला डेली लिसन कार्ड दिखाई देगा। कार्ड पर क्लिक करने से एक फुल-स्क्रीन प्लेयर लॉन्च हो जाएगा जो यूजर्स से थम्स अप या थम्स डाउन करके फीडबैक भी मांगेगा। इस AI फीचर के साथ आपको ऑडियो कंट्रोल करने के लिए प्ले, पॉज, रिवाइंड करने और म्यूट करने के लिए भी कुछ कंट्रोल मिलेंगे।
इस फीचर को भी मिला बड़ा अपग्रेड
पिछले साल सितंबर में Google ने NotebookLM के ऑडियो ओवरव्यू लॉन्च किए थे, जो AI का इस्तेमाल करके डाक्यूमेंट्स को 10 मिनट के पॉडकास्ट में बदल देता है, जिसमें ‘AI होस्ट’ अपलोड किए गए कंटेंट का समरी भी देख सकता है। यही नहीं कुछ हफ्ते पहले Google ने Notebook LM में ऑडियो ओवरव्यू सुविधा के लिए एक दिलचस्प अपग्रेड की घोषणा की।
जिससे यूजर्स अब पॉडकास्ट में “कॉल इन” करके AI होस्ट के बीच बातचीत में शामिल हो सकते हैं। वे AI होस्ट से कुछ अलग तरीके से समझाने या ज्यादा जानकारी के लिए भी पूछ सकते हैं। Google का कहना है कि “यह एक पर्सनल ट्यूटर या गाइड की तरह है जो पहले ध्यान से सुनता है और फिर आपके सोर्स में मौजूद ज्ञान से सीधे जवाब देता है।”
यह भी पढ़ें:Surajkund Mela: सूरजकुंड मेले की टिकट कहां-कैसे खरीदें? जानें तारीख-समय से लेकर थीम तक सब कुछ