Monday , December 15 2025

यूपी की मिल्कीपुर समेत 2 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, जानें कब होगा मतदान

UP and Tamil Nadu Bypolls 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली समेत दो राज्यों में उपचुनाव की घोषणा की है। दिल्ली की 70 सीटों के अलावा यूपी और तमिलनाडु की 1-1 सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं।

UP and Tamil Nadu Bypolls 2025: लंबे इंतजार के बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इसी के साथ 2 राज्यों उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में उपचुनाव का भी ऐलान किया गया है। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की हॉट सीट मिल्कीपुर और तमिलनाडु की सीट इरोड पर उपचुनाव करवाने की घोषणा की है।

कब होंगे चुनाव?

चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी की मिल्कीपुर सीट और तमिलनाडु की इरोड सीट पर उपचुनाव करवाए जाएंगे। 5 फरवरी को दोनों सीटों पर मतदान होगा और 8 फरवरी को इसके नतीजे सामने आएंगे।

मिल्कीपुर में उपचुनाव

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ यूपी की मिल्कीपुर सीट पर भी उपचुनाव होंगे। बता दें कि यह सीट सपा सांसद अवधेश प्रसाद की है। फैजाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में लंबे समय से इस सीट पर उपचुनाव का इंतजार हो रहा था।

सपा ने उतारा उम्मीदवार

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर यूपी का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से अपना चुनावी उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

 

Check Also

Love Beyond Limits : कन्नौज में प्रेमी का जुनून, गिरफ्तारी के बाद दोबारा प्रेमिका को लेकर हुआ फरार

कन्नौज में प्रेमी के जुनून की गजब कहानी: गिरफ्तारी के बाद फिर उसी प्रेमिका को …