Thursday , December 26 2024

Google Chrome का नया AI टूल खोल देगा फर्जी वेबसाइटों की ‘पोल’, जानें कैसे

Google Chrome AI Tool for Scam Websites: गूगल क्रोम पर जल्द ही नया AI टूल आ रहा है जो फर्जी वेबसाइटों की ‘पोल’ खोल देगा। यही नहीं इस टूल के आने से आपका डेटा भी सेफ रहेगा। चलिए जानें कैसे

Google Chrome AI Tool for Scam Websites: क्या आप भी ऑनलाइन सर्च के लिए पॉपुलर इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट आ रहा है। दरअसल, कंपनी इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो स्कैम और फर्जी वेबसाइटों का पता लगाने के लिए Artificial Intelligence यानी AI का इस्तेमाल करेगा। हाल ही में इसकी जानकारी जाने-माने टिपस्टर Leopova64 द्वारा X पर दी गई थी।

फर्जी वेबसाइटों की खोल देगा ‘पोल’

टिपस्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि Google ने Chrome के कैनरी वर्जन में “Client-Side Detection for Brand and Scam Detection” नाम का एक नया फ्लैग ऐड किया है। जैसा कि इसके नाम से ही साफ हो जाता है कि ये  फीचर ऐसी वेबसाइटों का एनालिसिस और पहचान करने के लिए AI का इस्तेमाल करेगा, जो यूजर्स को किसी स्कैम में फंसा सकती हैं या उन्हें धोका दे रही हैं।

डेटा भी रहेगा सेफ

कहा जा रहा है कि इसके लिए ब्राउजर On-Device LLM यानी लार्ज लैंग्वेज मॉडल की मदद से काम करेगा। यह सुविधा Mac, Linux और Windows पर उपलब्ध Chrome के अलग-अलग वर्जन के लिए डिजाइन की गई है। इसमें सबसे खास बात यह है कि ये प्रोसेस पूरी तरह से डिवाइस पर ही होगा, जिससे आपका डेटा क्लाउड पर नहीं भेजा जाएगा और आपका सारा डेटा भी सेफ रहेगा। यह उन यूजर्स के लिए यूजफुल है जो अक्सर अनजान या अलग-अलग तरह की वेबसाइटों पर जाते हैं।

कैसे इस्तेमाल करें ये नया टूल?  

  • अगर आप इस टूल को यूज करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने सिस्टम पर Chrome Canary इंस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद, एड्रेस बार में आपको “chrome://flags” टाइप करना होगा।
  • अब जो पेज ओपन होगा, उसमें “Client-Side Detection for Brand and Scam Detection” को सर्च करें।
  • इसके बाद यहां से आप इस फ्लैग को Enable या Disable कर सकते हैं।

Check Also

‘बाबा साहेब के सपनों पर BJP ने काम किया, कांग्रेस सिर्फ…’, CM योगी का विपक्ष पर हमला

CM Yogi Attack Congress : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर विवाद को लेकर …