Wednesday , December 18 2024

IND vs AUS: आर अश्विन ने लिया रिटायरमेंट, गाबा टेस्ट के बाद फैंस को दिया झटका

India vs Australia Test Series: गाबा टेस्ट के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

India vs Australia Test Series: गाबा टेस्ट के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विन ने संन्यास का ऐलान किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आर अश्विन टीम इंडिया का हिस्सा है। एडिलेड टेस्ट में अश्विन को खेलते हुए देखा गया था। हालांकि गाबा टेस्ट में अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि मैच के दौरान ही अश्विन के संन्यास लेने के संकेत मिल गए थे। ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली और अश्विन की एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें कोहली को अश्विन के गले लगते हुए देखा गया था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा ऐलान

गाबा टेस्ट बारिश और खराब रोशनी के चलते ड्रॉ हो गया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को भी देखा गया। अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद फैंस को झटका भी लगा है।

एडिलेड टेस्ट था आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला

इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। हालांकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था। एडिलेड टेस्ट अश्विन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ, क्योंकि गाबा में अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला था।

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए अपने क्रिकेट करियर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले थे। 106 टेस्ट मैच में आर अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 537 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान 59 रन देकर 7 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था।

इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 3503 रन भी बनाए थे, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा 116 वनडे मैचों में अश्विन ने 156 विकेट चटकाए थे और बल्लेबाजी करते हुए 707 रन बनाए थे। वहीं 65 टी20 मैचों में अश्विन ने 72 विकेट हासिल किए थे।

 

Check Also

सेना मुख्यालय से क्यों हटाई गई 1971 की विक्ट्री पेंटिंग? विवाद पर आर्मी ने तोड़ी चुप्पी

1971 Victory Painting real Location: नई दिल्ली में स्थित सेना मुख्यालय से विक्ट्री पेंटिंग हटाने …