Monday , December 16 2024

संभल में मिला सालों पुराना मंदिर, 46 साल बाद खुला ताला तो सब हो गए दंग

Sambhal Temple Found Latest Update: उत्तर प्रदेश का संभल बीते कई दिनों के चर्चा में है। शाही जामा मस्जिद विवाद और हिंसा भड़कने के बाद अब संभल से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। संभल में एक सदियों पुराना मंदिर मिला है।

Sambhal Temple Found Latest Update: संभल में शाही जामा मस्जिद विवाद के बाद सालों पुराना मंदिर मिलने से हड़कंप मच गया है। इलाके में चेकिंग के दौरान यह मंदिर मिला, जिसका ताला पिछले 46 सालों से नहीं खुला था। यह मंदिर संभल के सांसद जियाउर्रहमान के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर है। मंदिर के भीतर हनुमान जी की काफी पुरानी मूर्ति भी मौजूद है, जिसकी साफ-सफाई शुरू कर दी गई है।

जामा मस्जिद इलाके में मिला मंदिर

दरअसल संभल प्रशासन जामा मस्जिद इलाके में अवैध कब्जे पर कार्रवाई कर रहा था। तभी प्रशासन की नजर बंद दरवाजे पर पड़ी। यह दरवाजा सांसद जियाउर्रहमान के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद था। इस दरवाजे पर सालों पुराना ताला लटका था। जब पुलिस ने ताला खोला तो अंदर मंदिर से साक्ष्य मिले। इस दौरान संभल के डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

डीएम ने दिया बयान

संभल के डीएम डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया का कहना है कि इलाके में कई लोग चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। हमने इसके खिलाफ अभियान चलाया था। इसी दौरान हमें एक मंदिर मिला। यह एक शिव मंदिर है, जो 400-1000 साल पुराना हो सकता है। मंदिर की सफाई शुरू हो गई है। यहां एक कुआं भी मिला है। इस पूरे इलाके में मुस्लिम समुदाय रहता है। यह मंदिर जिनका है, उन्हें दिया जाएगा। जिन्होंने मंदिर पर सालों से कब्जा कर रखा था, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

ASI करेगा कार्बन डेटिंग

खबरों की मानें तो इस मंदिर में शिवलिंग और हनुमान जी समेत कई भगवानों की प्रतिमाएं मिली हैं। यह मंदिर सपा सांसद की गली में ही मौजूद है। अब यह मंदिर कितना पुराना, इसका पता ASI की कार्बन डेटिंग के बाद ही लगाया जा सकेगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले हाथों से शिवलिंग और मूर्ति को साफ कर रहे हैं।

Check Also

CM पुष्कर सिंह धामी ने शुभंकर किया लॉन्च; योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Launches Mascot 38th National Games: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह …