Suchir Balaji Death: OpenAI और ChatGPT की पोल खोलने वाले सुचिर बालाजी की लाश नवंबर महीने में उनके फ्लैट में मिली थी। मामले में ताजा अपडेट सामने आया है। पुलिस जांच में उनकी मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, लेकिन उस खुलासे के पीछे की वजह पता नहीं चली है।
Suchir Balaji Death: OpenAI और ChatGPT की पोल खोलने वाले सुचिर बालाजी की मौत हो गई थी। भारतीय-अमेरिकी सुचिर की लाश अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को स्थित उनके फ्लैट में ही मिली थी। गत 26 नवंबर को लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच की तो खुलासा हुआ कि सुचिर ने सुसाइड किया था। उनकी मौत के मामले में किसी तरह की साजिश के सबूत पुलिस को नहीं मिले हैं, लेकिन सुचिर ने सुसाइड क्यों किया? इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। आइए जानते हैं कि सुचिर कौन था और OpenAI और ChatGPT से जुड़ा विवाद क्या था?
एक पोस्ट लिखकर लगाए थे आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 26 साल के सुचिर भारतीय मूल के थे और अमेरिका के नागरिक थे। वे 4 साल तक नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक OpenAI के साथ काम कर चुके थे। उन्होंने ChatGPT को डेवलप करने के लिए काम किया था, लेकिन सुचिर ने जॉब छोड़ने के बाद चैटजीपीटी की पोल खोली थी। उन्होंने OpenAI पर चैटजीपीटी को लेकर आरोप लगाए थे। सुचिर ने कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया था।
इस पर अक्टूबर 2024 में सुचिर ने एक पोस्ट भी लिखी थी, इसके बाद नवंबर 2024 में उनका शव मिला। सुचिर ने आरोप लगाया था कि बिना अनुमति लिए ChatGPT बनाने को कंटेंट इस्तेमाल किया गया, जबकि पत्रकारों, लेखकों, प्रोग्राम राइटरों के कंटेंट को बिना परमिशन इस्तेमाल करना कानूनी अपराध है, लेकिन OpenAI ने इसकी परवाह किए बिना चैटजीपीटी को बनाया और इसके लिए कंटेंट धड़ल्ले से इस्तेमाल किया।
कॉलेज के दिनों में AI से जुड़े थे
सुचिर कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो में मां-बाप के साथ रहते थे। उन्होंने यूसी बर्कले में कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया। कॉलेज में पढ़ते समय ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कॉन्सेप्ट में सुचिर की रुचि बनी और उन्होंने इस सेक्टर में काम करना शुरू किया। सुचिर ने AI पर कई रिसर्च कीं और इसे बनाने की ट्रेनिंग ली।