Tuesday , December 17 2024

200 रुपये के ब्रेड पकौड़े में निकला कॉकरोच, जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री ने सुनाई आपबीती

Jaipur Trending News: जयपुर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने चाय के साथ ब्रेड पकौड़ा ऑर्डर किया जिसमें मरा हुआ कॉकरोच निकला जिसे देख वो डर गया। अब सोशल मीडिया पर वो वीडियो आग की तरह फैल गया है।

ipur Trending News: जरा सोचिए, अगर आप चाय के साथ कुछ स्नैक्स खाएं और उसमें कीड़ा या कॉकरोच निकल जाए तो वो पल कैसा होगा। ऐसा ही कुछ जयपुर के एयरपोर्ट पर एक आदमी के साथ हुआ। वैसे भी एयरपोर्ट पर मिलने वाले सामानों के रेट आसमान छूते हैं, ऊपर से खाने की चीज में कॉकरोच निकल जाए तो वो कितना भयानक होगा। डीपी गुर्जर नाम के एक व्यक्ति ने अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि खाने की चीजों में ऐसी घृणित चीजें निकलना ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।

ब्रेड पकौड़े में निकला कॉकरोच

जयपुर एयरपोर्ट पर डीपी गुर्जर नामक व्यक्ति ने चाय के साथ खाने के लिए स्नैक्स के रूप में एक ब्रेड पकौड़ा ऑर्डर किया। जैसे ही उसने खाया तो पहली बाइट के बाद ही उसमें एक छोटा सा मरा हुआ कॉकरोच निकल गया। उसे देखते ही वो डर गया और इसकी शिकायत दुकान वाले को की।

ऊंची दुकान सड़े हुए पकवान

आपने ये तो कई बार सुना होगा कि ऊंची दुकान फीके पकवान। लेकिन यहां पर ऊंची दुकान सड़े हुए पकवान ज्यादा सटीक बैठता है। अब देखिए आम तौर पर 20 रुपये से लेकर 40 रुपये तक के बीच में मिलने वाला ब्रेड पकौड़ा एयरपोर्ट पर 200 रुपये में मिल रहा है। चलो पैसे की कोई बात नहीं, लेकिन उसके अंदर तो मरे हुए कीड़े-मकोड़े निकल रहे हैं उनका क्या करें। डीपी गुर्जर द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

ऐसा पहली बार नहीं है जो किसी खाने की चीज में मरा हुआ कीड़ा निकला हो। इससे पहले एक फैमिली ने हर्षे के चॉकलेट सिरप खरीदी थी, जिसके अंदर से  मरा हुआ चूहा पाया मिला था। हालांकि परिवार के कुछ लोगों ने उस सिरप को इस्तेमाल भी कर लिया था, और उनकी तबीयत बिगड़ भी गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज की लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला। ऐसा ही कुछ बर्गर किंग के बर्गर में भी एक मरा हुआ कीड़ा मिला था।

Check Also

CM पुष्कर सिंह धामी ने शुभंकर किया लॉन्च; योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Launches Mascot 38th National Games: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह …