Kannauj Accident on Agra-Lucknow Expressway: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के पास एक बड़ी बस दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। कन्नौज के पास बस पलटने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई है।
Kannauj Accident on Agra-Lucknow Expressway: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। आगरा की तरफ जा रही डबल डेकर बस अचानक से पलट गई। इस घटना में 8 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं 19 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह हादसा कन्नौज के पास औरैया बॉर्डर पर हुआ है। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
डिवाइडर से टकराई बस
बता दें कि डबल डेकर बस लखनऊ से आगरा की तरफ आ रही थी। कन्नौज के पास बस अचानक से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान बस अचानक से पलट गई और अंदर बैठे 8 यात्रियों की जान चली गई। 19 से ज्यादा यात्री बुरी तरह से घायल हैं। सभी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मंत्री ने रोका काफिला
खबरों की मानें तो जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उसी रास्ते से गुजर रहे थे। बस का एक्सीडेंट होते देख मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाई और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने का आदेश दिया। यात्रियों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि बस लोगों से खचाखच भरी हुई थी। कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
टैंकर में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बस जहां टकराई, वहां एक टैंकर भी मौजूद था। जोरदार टक्कर के कारण टैंकर में आग लग गई। इस घटना के बाद से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हादसे के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर भी जाम लग गया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।