Monday , December 16 2024

ट्रेन यात्रियों के लिए जरूरी खबर; Vande Bharat का रूट बदला, देखें नया स्टॉपेज और टाइम टेबल

Vande Bharat Express Reschedule: अजमेर से चंडीगढ़ के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल बदल गया है। इस ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाया गया है, जिसे ट्रेन की टाइमिंग भी बदल गई है। आइए जानते हैं कि अब नया शेड्यूल क्या है?

Ajmer Chandigarh Vande Bharat Express Rescheduled: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। भारतीय रेलवे ने अजमेर और चंडीगढ़ के बीच दौड़ने वाली 14वीं वंदे भारत का शेड्यूल बदल दिया है। इस ट्रेन का रूट, स्टॉपेज और टाइम टेबल भी बदला है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6 दिन दौड़ती है। बुधवार को इस ट्रेन का कोई शेड्यूल नहीं है। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) कैप्टन शशि किरण ने बदलाव की जानकारी मीडिया कर्मियों के जरिए लोगों तक पहुंचाई।

अब यह होगा रूट और स्टॉपेज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर और चंडीगढ़ के बीच ट्रेन नंबर 20977/20978 दौड़ती है। अपने साढ़े 8 घंटे के सफर के दौरान ट्रेन 7 रेलवे स्टेशनों पर ठहरती है, यानि ट्रेन का स्टॉपेज जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली और अंबाला कैंट में है। अब यही ट्रेन 8वें स्टॉपेज पर भी रुकेगी। यह नया स्टॉपेज किशनगढ़ होगा।

यह होगा नया टाइम टेबल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर से वंदे भारत ट्रेन सुबह करीब 6:20 बजे चलती है और दोहपर करीब पौने 3 बजे चंडीगढ़ पहुंचती है। वापसी में ट्रेन चंडीगढ़ से 15:15 बजे चलती और रात 12 बजे के करीब अजमेर जंक्शन पहुंचती है। अब एक दिसंबर से इस ट्रेन का ठहराव चूंकि किशनगढ़ स्टेशन पर भी होगा, इसलिए ट्रेन नंबर 20977 किशनगढ़ पर 6:40 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट बाद 6:42 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 20978 किशनगढ़ स्टेशन पर 11:17 बजे पहुंचेगी और 11:19 बजे रवाना होगी, अब ट्रेन का सफर पूरे साढ़े 8 घंटे में तय होगा।

12 अप्रैल 2023 से दौड़ रही ट्रेन

बता दें कि इस ट्रेन में 20 कोच हैं। हर कोच में 2 प्रकार की AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार हैं। यह ट्रेन 700 किलोमीटर की दूरी तय करती है और यह दूसरी तय करने में ट्रेन को 8:30 घंटे लगते हैं। यह ट्रेन अजमेर चंडीगढ़ रूट पर दौड़ने वाली सबसे तेज और पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है। इसके बाद BDTS चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस और अखिल भारतीय चंडीगढ़ गरीब रथ ट्रेनें हैं, जो अजमेर तक जाती हैं।

दोनों ट्रेनें 700 किलोमीटर की दूरी 10:20 घंटे और 12:40 घंटे में पूरी करती हैं। इस ट्रेन को 12 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया था। पहले यह ट्रेन अजमेर और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच दौड़ती था। 12 मार्च 2024 को इस ट्रेन को चंडीगढ़ तक एक्सपेंड कर दिया गया। इस ट्रेन का संचालन उत्तर पश्चिमी रेलवे (NWR) जोन करता है।

Check Also

Sandhi Mudra Benefits: रोज सुबह करें संधि मुद्रा, जोड़ों के दर्द से लेकर आर्थराइटिस तक रहेगा दूर

Sandhi Mudra Benefits: अगर आप जोड़ों के दर्द और थायराइड से परेशान हैं, तो इसके …