Wednesday , January 1 2025

शादी में पटाखे से आग का गोला बनी कार, सहारनपुर में वायरल हुआ वीडियो

शादी में पटाखे जलाने के दौरान बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। लापरवाही के कार जकर रख हो गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Viral Video : खुशी के मौके पर जमकर पटाखे जलाए जाते हैं लेकिन अगर पटाखों को जलाते वक्त लापरवाही की जाए तो ये लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब शादी के दौरान पटाखे जलाए गए तो एक गलती की वजह से कार आग का गोला बन गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो सहारनपुर का बताया जा रहा है। बरात के दौरान पटाखे जलाए गए. इस दौरान वहां से कई गाड़ियां और लोग आते जाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दूल्हे के लिए सजाई गई कार भी खड़ी है। पटाखों की वजह से कार में आग लग गई।

जलकर ख़ाक हुई कार

देखते ही देखते कार आग के की चपेट में आ गई। ड्राइवर कार से कूद अपनी जान बचाई। वहीं महंगी कार जलकर खाक हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार में आग लगने के बाद लोग असहाय हो गए। लोगों की आंखों के सामने कार में आग लगी और कार जल गई लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया।

घटना का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि पटाखा जलाते वक्त बड़ी लापरवाही बरती गई थी। दावा है कि कार के सनरूफ से पटाखा जलाया जा रहा था। इस दौरान पटाखा कार में फट गया। इसके बाद आग की चपेट में कार आ गई और जल्द खाक हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो पर आ रहे लोगों के कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये लापरवाही है और इसके खिलाफ पुलिस को एक्शन लेना चाहिए। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि वाकई अब समय आ गया है कि पटाखा फोड़ने को लेकर भी नियम कानून बनाया जाए। वरना ऐसे लोग खुद के साथ मासूम लोगों की भी जान ले लेंगे।

Check Also

Black Moon: आज दिखेगा दुर्लभ चांद! जानें भारत में कब-कहां और कैसे देख सकेंगे लोग?

Black Moon 2024: आसमान में आज दुर्लभ चांद दिखेगा। ऐसा चांद जिसके बारे में कभी …