Saturday , December 6 2025

विराट कोहली के फेवरेट ने रणजी में मचाया गदर, महज इतनी गेंदों में ठोक डाले 159 रन

Virat Kohli friend scored Stormy Century: विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी रजत पाटीदार ने हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की और बेहतरीन अंदाज में शतक बनाया।

Virat Kohli friend scored Stormy Century: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो चुका है। राउंड 2 में कई टीमें भाग ले रही हैं। 26 अक्टूबर से मध्य प्रदेश और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी रजत पाटीदार ने कमाल का प्रदर्शन किया। रजत ने मध्य प्रदेश की ओर से दूसरी पारी में हरियाणा के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर कोहराम मचा दिया। अब उनकी पारी चर्चा में आ चुकी है।

रजत पाटीदार ने किया कमाल

हरियाणा के खिलाफ दूसरी पारी में मध्य प्रदेश की ओर से रजत पाटिदार ने तहलका मचाया। वह पहली पारी में तो एमपी के लिए खासा प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने 24 गेंदों में 15 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में पाटीदार ने तहलका मचा दिया। उन्होंने 102 गेंदों में 159 रन बनाकर कमाल कर दिया। अपनी पारी में पाटीदार ने 13 चौके और 7 छक्के अपने नाम किए। उनकी पारी की बदौलत एमपी ने दूसरे मैच में 308 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

शानदार फॉर्म में पाटीदार का बल्ला

रणजी ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। हरियाणा से पहले उन्होंने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 90 रन बनाए थे, जबकि कर्णाटक के खिलाफ 31 रन बनाए थे। आईपीएल 2024 में भी पाटीदार ने कई शानदार पारियां खेली थी। उन्होंने 15 मैच में 30.38 की औसत के साथ 395 रनों को अपने नाम किए थे। इस दौरान घातक बल्लेबाज ने 5 अर्धशतक बनाए थे।

ऐसा है मैच का हाल

इस मैच की पहली पारी में मध्य प्रदेश ने 308 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में हरियाणा ने 440 रन बनाए थे। हरियाणा की ओर से पहली पारी में लक्ष्य दलाल ने 105 रन बनाए थे, जबकि अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में एमपी ने 308/4 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। खबर लिखे जाने तक हरियाणा को मैच जीतने के लिए 165 रनों की जरूरत है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …