Saturday , December 6 2025

UP By Election 2024: BJP की लिस्ट जारी, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव?

BJP Released Candidate List: यूपी विधानसभा उपुचनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने 7 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।

UP By Election 2024: यूपी विधानसभा उपुचनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने 7 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। वहीं एक सीट पर आरएलडी अपना उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। वहीं गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझंवा सीट से सुचिस्मिता मौर्या को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने अभी सीसामऊ सीट से उम्मीदवार का एलान नहीं किया है।

संजय निषाद को मनाना बड़ी चुनौती

बता दें कि इससे पहले यूपी में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी भी दो सीटें मांग रही थी, लेकिन पार्टी ने निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं दी है। रविवार को जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक को संजय निषाद की नाराजगी दूर करने का जिम्मा सौंपा गया है। संजय निषाद ने कहा कि 2022 के चुनाव में कटहरी और मंझवा सीट पर निषाद पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा था, इसी आधार पर संजय निषाद दो सीटें मांग रहे थे।

इन 2 सीटों पर मजबूत है सपा

उपचुनाव वाली सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी के लिए करहल और कुंदरकी सीट पर कमल खिलाना सबसे बड़ी चुनौती है। कुंदरकी सीट पर 2022 में बीजेपी को सिर्फ 1993 में जीत मिली थी। इस सीट पर 65 प्रतिशत मुस्लिम और 35 फीसदी हिंदू वोटर्स है।

वहीं कानपुर की सीसामऊ की सीट पर भी सपा की स्थिति काफी मजबूत है। इरफान अंसारी को जेल होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। अंसारी परिवार के साथ लोगों की सहानुभूति भी है, ऐसे में यह सीट भी बीजेपी के लिए मुश्किल सीटों में से एक है।

 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …