Thursday , October 31 2024

मुकेश अंबानी की रिलायंस को सबसे अधिक फायदा

पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1822.83 अंक या 2.36 प्रतिशत चढ़ा। गुरुवार को सेंसेक्स ने पहली बार 79000 अंक के स्तर के पार पहुंचा। इसका फायदा सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 को हुआ। सबसे अधिक फायदा अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 152264.63 करोड़ रुपये बढ़कर 2118951.20 करोड़ रुपये हो गई।

पिछले हफ्ते शेयर मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई भी बनाया। गुरुवार को सेंसेक्स ने पहली दफा 79,000 अंक के स्तर को पार किया। इसका फायदा सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 को हुआ। पिछले हफ्ते इन 9 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 2,89,699.42 करोड़ रुपये का उछाल आया।

इस उछाल का सबसे अधिक फायदा अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 1,52,264.63 करोड़ रुपये बढ़कर 21,18,951.20 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के बाजार मूल्याकंन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

कितना बढ़ा मार्केट कैप?

टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 34,733.64 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। यह 14,12,845.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 30,286.99 करोड़ रुपये बढ़कर 8,44,201.88 करोड़ रुपये हो गया। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की बाजार हैसियत भी 18,267.7 करोड़ रुपये बढ़कर 8,22,530.35 करोड़ रुपये हो गई।

आईटी फर्म इन्फोसिस का मार्केट कैप 14,656.3 करोड़ रुपये बढ़कर 6,50,602.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक ने भी लंबे वक्त बाद तेजी की राह पकड़ ली है। उसकी बाजार हैसियत 13,808.74 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 12,80,865.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 11,111.14 करोड़ रुपये बढ़कर 7,57,565.68 करोड़ रुपये रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 7,953.37 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 5,81,570.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सिर्फ LIC का मार्केट कैप घटा

FMCG सेक्टर की आईटीसी की बाजार हैसियत 6,616.91 करोड़ रुपये बढ़कर 5,30,475.82 करोड़ रुपये पर आ गई। लेकिन, तेजी के इस रुख के उलट एलआईसी का मार्केट कप 22,042.61 करोड़ रुपये घटकर 6,25,573.90 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना पहला मुकाम बरकरार रखा। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।

पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,822.83 अंक या 2.36 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, बीएसई सेंसेक्स जून में 7.14 प्रतिशत चढ़ा है, जो मासिक आधार पर इसका सबसे शानदार प्रदर्शन है।

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …