Thursday , November 7 2024

पीएम मोदी के काशी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को पांच घंटे के दौरे पर काशी आएंगे। काशी प्रवास के दौरान वह मेहंदीगंज में किसानों को किसान सम्मान निधि वितरित करने के साथ ही उनसे संवाद करेंगे। इसके बाद विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे।

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 18 जून को तय हो चुका है। देश का प्रधानमंत्री और वाराणसी का सांसद बनने के बाद जिले में उनका पहला आगमन होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंच गए हैं।

सीएम ने अधिकारियों से सुरक्षा और तैयारियों पर बातचीत की। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। प्रधानमंत्री शाम लगभग 4:30 बजे मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मेहंदीगंज में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।

मेहंदीगंज में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन ग्राउंड जाएंगे। पुलिस लाइन से वह सड़क मार्ग से विश्वनाथ धाम और फिर दशाश्वमेध घाट जाएंगे। रात नौ बजे के बाद प्रधानमंत्री वापस नई दिल्ली लौट जाएंगे।

उधर, इस संबंध में पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने बताया कि फिलहाल प्रधानमंत्री के काशी दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल नहीं आया है। मगर, अब तक मिली जानकारी के अनुसार आगामी 18 जून को प्रधानमंत्री तकरीबन पांच घंटे के दौरे पर काशी आएंगे।

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …