Monday , December 15 2025

मुंबई में भारी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति

मुंबई में बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से निजात दिलाई है, लेकिन कई हिस्सों में जलजमाव से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में अनुकूल परिस्थितियों की वजह से मानसून समय से दो दिन पहले ही रविवार को मुंबई में पहुंचा गया।

मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है, जिसके बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। शहर में पिछले 24 घंटे में कई क्षेत्रों में 150 एमएम से अधिक बारिश भी दर्ज की गई है।

मध्यम से भारी वर्षा के साथ तूफान की भविष्यवाणी
भारी बारिश के बाद बायकुला, सायन, दादर, मझगांव, कुर्ला, विक्रोली और अंधेरी जैसे कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मुंबई में मध्यम से भारी वर्षा के साथ तूफान की भविष्यवाणी की है।

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …