Saturday , January 11 2025

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे अगरतला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे के लिए गुरुवार को पांच दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा संघ मुख्यालय सेवाधाम, अगरतला पहुंचे हैं। 18 मई से शुरू हुए 20 दिवसीय शिविर में सात पूर्वोत्तर राज्यों के 152 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं।

देश के विभिन्न हिस्सों से आरएसएस के 40 वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कम से कम 30 प्रशिक्षक शिविर में भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम पूर्वोत्तर क्षेत्र के संघचालक उमेश चक्रवर्ती द्वारा संचालित किया जा रहा है।

उमेश चक्रवर्ती ने कहा कि आने वाले महीनों में देश भर में ऐसे 14 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भागवत और आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबले शामिल होंगे। उन्होंने चार जून को लोकसभा चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले भागवत की पूर्वोत्तर की यात्रा को महत्वपूर्ण बताया है।

पूर्वोत्तर राज्यों में आरएसएस बढ़ा रही सक्रियता
राजनीतिक पंडितों का कहना है कि आरएसएस ने पूर्वोत्तर राज्यों में अपना आधार और बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। आरएसएस से जुड़े दो दर्जन से अधिक अराजनीतिक संगठन इस क्षेत्र में सक्रिय हैं।

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …