लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट 777-300ER को गंभीर एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। इस दौरान तेज झटकों की वजह से एक पैसेंजर की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा पैसेंजर जख्मी बताए जा रहे हैं। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि बोइंग 777-300ER विमान 211 यात्रियों और 18 चालक दल के साथ सिंगापुर जा रहा थाजब इसकी आपातकालीन लैंडिंग हुई।
लंदन से आ रही सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान को गंभीर एयर टर्बुलेंस के कारण मंगलवार को बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एयरलाइन ने कहा कि विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई और 30 से ज्यादा पैसेंजर के घायल होने की सूचना है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal