मुंबई के फ्लैट पर 61 वर्षीय व्यक्ति फांसी लगाकर आत्महत्या की। उसकी 57 वर्षीय पत्नी भी उसी के पास मृत पड़ी थी। सुसाइड नोट में बताया कि मानसिक तौर पर दुखी हैं।
मुंबई के कांदिवाली के आर्य चाणक्यनगर में अनुभूति सोसायटी में एक फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी। पड़ोसी जब इस दुर्गंध से परेशान हो गए तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस अंदर पहुंची तो देखा प्रमोद वासुदेव नायलॉन की रस्सी से पंखे से लटके हुए थे। वहीं उनकी पत्नी अर्पिता प्रमोद चोंकर नीचे मृत पड़ी थीं।
दोनों शव सड़ चुके थे। उनकी मौत कब हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। दंपती की कोई संतान नहीं थी। दुर्गंध के परेशान पड़ोसियों की शिकायत पर पता चला।
समता नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर एक नोट मिला है जिसमें व्यक्ति ने उल्लेख किया है कि वे मानसिक रूप से दुखी है। वे अपनी इच्छा से यह कदम उठा रहे हैं और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूरे मामले की जांच अभी जारी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal