Saturday , December 6 2025

छठवें चरण के चुनावी रण के लिए पूर्वांचल में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। आजमगढ़ में पीएम जनसभा स्थल निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के गंधुवई में सुबह 10:50 बजे पहुंचेंगे। वहां जनसभा को संबोधित कर 11.40 बजे जौनपुर रवाना हो जाएंगे।

जौनपुर में पीएम दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से टीडी कॉलेज स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां एक घंटे जनसभा करेंगे। इसके बाद भदोही रवाना हो जाएंगे। भदोही में वह करीब एक घंटे ऊंज में सभा को संबोधित करेंगे।

सभा स्थल पर डेढ़ लाख लोगों के लिए इंतजाम किया गया है। मोदी चौथी बार बृहस्पतिवार को जिले में आ रहे हैं। वर्ष 2009 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वे डॉ महेंद्रनाथ पांडेय के समर्थन में जनसभा करने आए थे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …