Tuesday , December 16 2025

बिहार: सीतामढ़ी में सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला ठेला चालक का शव

डुमरा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया से किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत होने की लग रही है। हालांकि मृतक के परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

बिहार के सीतामढ़ी के डुमरा में बीती रात संदिग्ध अवस्था में एक ठेला चालक का शव बरामद किया गया। मामला डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौरी गांव के पास का है। जहां बीती देर रात सड़क किनारे से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में एक ठेला चालक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के करनहिया गांव निवासी 28 वर्षीय अशोक राय के रूप में की गई। उसके शव के पास से ही सड़क किनारे गड्ढ़े में लुढ़का उसका ठेला भी बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक के शरीर पर कई जगह से खून का रिसाव हो रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने उसकी पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, देर रात करीब दो बजे स्थानीय ग्रामीणों ने डुमरा थानाध्यक्ष को फोन कर सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव होने की सूचना दी थी। इसके बाद डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

डुमरा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया से किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत होने की लग रही है। फिर परिजनों के बयान आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। इधर, परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर साजिश के तहत पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए डुमरा थाना पुलिस को आवेदन दिया है।

Check Also

Friend Turns Killer in Love : उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते जिगरी दोस्त ने की सुधीर की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक सुधीर की रहस्यमयी तरीके …