Wednesday , January 1 2025

सरकार ने प्याज पर लगाया 40% निर्यात शुल्क

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया। इसके अलावा अगले साल 31 मार्च तक देसी चने के आयात पर शुल्क से छूट दी है।

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया। इसके अलावा अगले साल 31 मार्च तक देसी चने के आयात पर शुल्क से छूट दी है। सरकार ने इस साल 31 अक्तूबर या उससे पहले जारी किए गए बिलों के आधार पर पीले मटर के आयात पर शुल्क छूट बढ़ा दी है।

वित्त मंत्रालय ने बताया यह आदेश 4 मई से प्रभावी होंगे। फिलहाल प्याज के निर्यात पर रोक है। हालांकि, मित्र देशों के लिए निर्यात की अनुमति मिली हुई है। इसके तहत संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को एक निश्चित मात्रा में प्याज का निर्यात किया जा सकता है। पिछले साल अगस्त में सरकार ने प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया था, जो 31 दिसंबर तक प्रभावी रहा था।

Check Also

Google Chrome का नया AI टूल खोल देगा फर्जी वेबसाइटों की ‘पोल’, जानें कैसे

Google Chrome AI Tool for Scam Websites: गूगल क्रोम पर जल्द ही नया AI टूल …