Friday , January 10 2025

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से चलती बस में लगी आग

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से चलती बस में लगी वडगांव के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 35 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में टायर फटने के बाद आग लग गई। समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस के आगे के हिस्‍से में खिड़की से आग की लपटे बाहर आती दिख रही है। वहीं, बस में लगी आग को दमकलर्मी बुझाता हुआ देखा जा सकता है।

एक अग्निशमन अधि‍कारी ने बताया कि यह घटना पुणे जिले के मावल तालुका के आधे गांव में सुबह करीब सात बजे हुई।

अधिकारी ने कहा,
बस मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पुणे की ओर जा रही थी। जब यह मावल के आधे गांव पहुंची तो बस का टायर फट गया और उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि सभी 35 यात्रियों और बस चालक को समय रहते बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई।

आग से बस का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। वडगांव यातायात पुलिस विभाग के साथ आईआरबी गश्त, डेल्टा फोर्स की टीमों ने आग पर काबू पाया।

Check Also

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने इसके …